डिजिटल चित्रों से दिखाई कुंभ मेले की कहानी

Vivek Yadav Photography Life


उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद में तीन दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें कुंभ मेले को चित्रों के जरिये लोगों को रुबरु कराया जा रहा है। प्रदर्शनी में कुम्भ मेले के शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में अनेक आकर्षक डिजिटल चित्र और चलचित्र प्रदर्शित किए गए हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। इसके अलावा चित्रों के सपनों को साकार करते हुए विभिन्न डिजिटल चित्र,चित्रों के महत्वपूर्ण विचारों व योगदान को प्रदर्शित किया गया है। उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र कला बीथिका में स्वतंत्र छायाकार विवेक यादव द्वारा कुंभ दर्शन पर लगाई गई छाया चित्र प्रदर्शनी लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। छाया चित्र के अंदर कुम्भ मेंआए हुए नागाओं पर विशेष प्रकार के चित्र प्रदर्षित किए गए हैं। जो कि दर्शको को आकर्षित कर रहे हैं। इसी प्रदर्शनी में लगी अभिषेक वर्मा की कविता चित्र तू विचित्र है।भावनाओं का मित्र है दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है।प्रदर्शनी का आयोजन तीन दिनों के लिए किया गया है। छाया चित्र प्रदर्शनी में मनोज यादव,शशी यादव,शगुफ्ता,रमसा एवं निसार अहमद उर्फ मुन्ना भाई का विशेष योगदान रहा।

डिजिटल चित्रों से दिखाई कुंभ मेले की कहानी – Circle

Photo Gallery Exhibitions - Expression of Kumbh
Prev प्रदर्शनी में दमक रही है कुंभ २०१३ की आभा - जागरण न्यूज़

Comments are closed.

Opssss Sorry, The Right Click Option is Not Available for the Security Reason.